Home Uncategorized Rajnandgaon:The burglars also left temple donation box-चोरों ने मंदिर के दान पेटी को भी नहीं छोड़ा – Patrika News

Rajnandgaon:The burglars also left temple donation box-चोरों ने मंदिर के दान पेटी को भी नहीं छोड़ा – Patrika News

1,049
Rajnandgaon:The burglars also left temple donation box-चोरों ने मंदिर के दान पेटी को भी नहीं छोड़ा – Patrika News

अज्ञात चोरों ने बीती रात को मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी में रखे लगभग 40 हजार रुपए को चोरी कर फरार हो गए हैं।

राजनांदगांव. डोंगरगांव थाना क्षेत्र में जैन मंदिर के दान पेटी से नगदी रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने बीती रात को मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी में रखे लगभग 40 हजार रुपए को चोरी कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

ग्राम कोपेडीह स्थित जैन मंदिर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोपेडीह में स्थित जैन मंदिर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने बाहर का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया और दानपेटी में रखे नगदी रुपए को लेकर फरार हो गए। सुबह मंदिर के मुनीम गोवर्धन यादव मंदिर पहुंचा तब इसकी जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। शहर में लगातार चोरी होने से पुलिस की नींद उड़ गई है।

Source: Rajnandgaon:The burglars also left temple donation box-चोरों ने मंदिर के दान पेटी को भी नहीं छोड़ा – Patrika News