वाराणसी: वाराणसी में गंगा नदी ऊफान पर है और यहां जलस्तर काफी बढ़ गया है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई मंदिर डूब गए हैं। मणिकर्णिका घाट तक गंगा का पानी पहुंच गया है। घाट किनारे छोटे-छोटे सैकड़ों मंदिर पानी में डूब गए हैं। सभी घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
दो दिन पहले ही यहां गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी थी। गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा बना हुआ है। जिससे घाट के किनारे रहने वाले लोगों की दिनचर्या भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। घाटों की ज्यादातर सीढियां डुबाने के बाद गंगा अब आबादी की ओर बढ़ रही है। किनारे पर रहने वाले परेशान हैं। जिला प्रशासन ने भी नावों को गंगा में चलाने से मना कर दिया है। घाटों के पास वाले इलाकों में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
Source: वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा, कई मंदिर डूबे | Zee News Hindi