Home Uncategorized deputy cm manish sisodia announces that yoga will be included in delhi school: राज्यवार खबरें: आज तक

deputy cm manish sisodia announces that yoga will be included in delhi school: राज्यवार खबरें: आज तक

938
deputy cm manish sisodia announces that yoga will be included in delhi school: राज्यवार खबरें: आज तक

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में योग को शामिल किया जाएगा. दरसअल इसके लिए स्वामी रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण ने दिल्ली सरकार से मांग की थी. जिसके बाद सरकार में शिक्षा विभाग भी देख रहे मनीष

सिसोदिया ने इस बात की घोषणा की.

सिसोदिया ने कहा कि सरकार के पास योग शिक्षक तो हैं, लेकिन उन्हें ट्रेनिंग की जरुरत है. जिसको लेकर उन्होंने स्वामी रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण से शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का आग्रह

किया. इस बात को आचार्य बालकृष्ण ने भी मान लिया.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्वस्थ हों. इसलिए दिल्ली के स्कूलों में जल्द ही अब योग का प्रशिक्षण भी शामिल किया जाएगा.

Source: deputy cm manish sisodia announces that yoga will be included in delhi school: राज्यवार खबरें: आज तक