अल्मोड़ा: विकास खंड धौलादेवी के झांकरसैम मंदिर में चातुर्मास अनुष्ठान जारी है। देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे संत यह अनुष्ठान विधिविधान से करा रहे है। इससे समूचे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
प्रसिद्ध झांकरसैम मंदिर में भानपुरा(मध्य प्रदेश) पीठाधीश्वर के जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद की मौजूदगी में यह अनुष्ठान चल रहा है। जिसमें प्रतिदिन रुद्राभिषेक, शिवार्चन, श्रीराम चरितमानस का अखंड पाठ, श्रीमद्भगवद्गीता पाठ, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा व भगवन्नाम संकीर्तन का अनुष्ठान होता है। स्वामी हरीश्वरानंद ने बताया कि सोमनाथ, मल्लिकार्जन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, विश्वनाथ, ˜यंबकेश्वर व वैद्यनाथ में चातुर्मास के विधान हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि झांकरसैम में 20 जुलाई से शुरू हुआ संतों का प्रवास भाद्रशुक्ल पूर्णिमा 16 सितंबर तक जारी रहेगा। झांकर सैम मंदिर में चल रहे चातुर्मास अनुष्ठान को दंडी स्वामी, ब्रह्मचारी व बटुक ब्राह्मण विद्वानों व अनुयायी भक्तगणों के साथ संपन्न करा रहे हैं।