
योग की शिक्षा है? हरियाणा में निकली नौकरी की बहार
Posted on: August 11, 2016 12:51 PM IST | Updated on: August 11, 2016 12:51 PM IST
हरियाणा के डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स ने 1007 योग और फिजिकल फिटनेस वॉलनटियर, योग कोच की नौकरी के आवेदन मंगाए हैं। योग और फिजिकल फिटनेस वॉलनटियर के लिए कुल 1 हजार पद हैं। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थी का 12वीं पास होना चाहिए। स्टैंडर्ड लेवल 2 योग टीचर सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है। इस पद के लिए पे स्केल 8100 रुपए प्रति महीना है।
वहीं, योग कोच के लिए कुल 7 पद हैं। इस पद के लिए पे स्केल 25 हजार रुपए प्रति महीना है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2016 है। अपनी ऐप्लिकेशन को डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऐंड यूथ अफेयर्स कम सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स काउंसिल को भेजना होगा।

प्रतीकात्मक फोटो।
अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ें, यहां क्लिक करें और ऐप्लिकेशन फॉर्म तक पहुंचे।

(पाइए ताजा खबरें अपने एंड्रॉयड पर। डाउनलोड कीजिए IBNKhabar का मोबाइल ऐप)
इस सेक्शन से और..
Source: योग की शिक्षा है? हरियाणा में निकली नौकरी की बहार– IBN Khabar