Home Festivals झरन मंदिर से निकाली गई कांवर यात्रा जलाराम मंदिर में भारत माता की आरती – दैनिक भास्कर

झरन मंदिर से निकाली गई कांवर यात्रा जलाराम मंदिर में भारत माता की आरती – दैनिक भास्कर

1,186
धर्मजागरण मंच, वनवासी विकास समिति एवं छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के तत्वाधान में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को पुराना बाजार स्थित झरन मंदिर से जलाराम मंदिर तक कांवर यात्रा निकाली गई। कांवरियों का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया।

 

झरन मंदिर से निकाली गई कांवर यात्रा पुराना बाजार, गुप्ता चौक, बस स्टैण्ड, श्रमवीर चौक एवं बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 से होते हुए जलाराम मंदिर पहुंची। जहां पर भारत माता की आरती व पूजन का कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात गायत्री मंदिर के समीप शिव मंदिर में कांवरियों द्वारा जलाभिषेक करने के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। इस प्रकार वनवासी विकास समिति द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार को खल्लारी से अड़जाल, गुजरा होते हुए देव पंडवान, दूसरे सोमवार को मड़वापथरा से रानीमाई मंदिर, तीसरे सोमवार को धोतिमटोला से साल्हे होते हुए कोकान मंदिर एवं अंतिम सोमवार को झरन मंदिर से जलाराम मंदिर तक कांवर यात्रा निकाली गई। कांवर यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष लेखराम साहू, महामंत्री केसी पवार, देवेन्द्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष मोहनलाल जैन, जिला उपाध्यक्ष सोमेश साहू, सांसद प्रतिनिधि गोविंद वाधवानी, सुदेश सिंग, सुरेश जायसवाल, अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष सोमेश सोरी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अब्दुल लतीफ, राकेश द्विवेदी, नागेन्द्र चौधरी, वनवासी विकास समिति के जिला अध्यक्ष शैलश जैन, छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के अध्यक्ष श्यामलाल साहू, बॉबी छतवाल सहित ग्रामीणजन व नगरवासी उपस्थित थे।

दल्लीराजहरा. कांवर यात्रा में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष लेखराम साहू समेत क्षेत्र के अन्य श्रद्धालु।